अधूरे पड़े जन विकास कार्यों में तेजी लायेगी नई सरकार-पंकज कुमार
जनविकास महासभा ने दी योगी आदित्यनाथ और प्रदेशवासियों को बधाई लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनने पर...


जनविकास महासभा ने दी योगी आदित्यनाथ और प्रदेशवासियों को बधाई लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनने पर...
जनविकास महासभा ने दी योगी आदित्यनाथ और प्रदेशवासियों को बधाई
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की पुनः सरकार बनने पर जन विकास महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी। इसके साथ ही यह उम्मीद भी जताई कि प्रदेश में अधूरे पड़े जन विकास कार्यों में अब तेजी आएगी। उपरोक्त वक्तव्य जारी करते हुए जन विकास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश की जनता ने भ्रष्टाचार मुक्त एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने वाली राष्ट्रवादी सरकार चुनी हैं उससे भविष्य में प्रदेशवासियों को एक बेहतर भविष्य मिलेगा साथ ही साथ विकास कार्यों में भी तेजी लाए जाने की आवश्यकता है। पंकज कुमार ने कहा कि जिस प्रकार विगत 5 वर्षों तक सफलतापूर्वक योगी सरकार प्रदेश के कार्यों के करने के पश्चात पुनः रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारी बहुमत से सरकार बनाने में सफल हुई है उससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश की जनता का संपूर्ण भरोसा अभी भी योगी सरकार के साथ है और उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रवादी शक्तियों को मजबूत करने के साथ-साथ प्रदेश के जन विकास कार्यों को तेजी से आगे लाकर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र में बेहतर विकास होगा।