शाका को विधायक बनाकर बरहज की जनता गदगद है _ संजय पासवान

  • whatsapp
  • Telegram
शाका को विधायक बनाकर बरहज की जनता गदगद है _ संजय पासवान
X

- बरहज में भाजपाइयों ने शाका की जीत का मनाया जश्न


देवरिया। जिले की बरहज विधान सभा क्षेत्र चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक मिश्र उर्फ शाका को मिली विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मिठाई बांट व पटाखा फोड़ जश्न मनाया। नवनिर्वाचित विधायक के पैतृक गांव बकुची मिश्र पहुंचे समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए खुशी का इजहार किया। आवास पर पूरे दिन समर्थकों से घिरे नवनिर्वाचित विधायक दीपक मिश्र ने क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।

बरहज नगर में भाजपा समर्थकों ने अबीर-गुलाल उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला। गाजे-बाजे के साथ निकले कार्यकर्ताओं ने पूरे बरहज नगर का भ्रमण किया। सड़कों पर पटाखा फोड़ते हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान भाजपा नेता एवं उतर प्रदेश दुषाद कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि बरहज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की यह विजय ऐतिहासिक हुई है। क्योंकि विरोधी जिस तरह से धनबल और बाहुबल से चुनाव जीतना चाहते थे, ठीक उसके विपरीत शाका मिश्रा ने अपनी लोकप्रियता, जनप्रियता के बदौलत यह विजय हासिल करके विरोधियों को जहां करारा जवाब दिया है वही अब बरहज में सुशासन और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव होगा और आम जनमानस में खुशी की लहर है। श्री पासवान ने कहा कि शाका मिश्रा के विधायक बनने के बाद आने वाले समय में बरहज विकास की नई गाथा लिखने जा रहा है और प्रदेश और देश की सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक ससमय पहुंचेगा। एक ईमानदार, निष्ठावान और ऊर्जावान विधायक पाकर बरहज की जनता गदगद है। बरहज विकास से कोसों दूर था, अब अमन चैन का माहौल कायम होगा।

Next Story
Share it