आस्था हॉस्पिटल में गुर्दा रोग विभाग का हुआ शुभारंभ
सुल्तानपुर आस्था हॉस्पिटल एवं हार्ट केयर सेंटर में गुर्दा रोग विभाग का शुभारंभ ऐम्स नई दिल्ली से पढ़ें डॉ धीरज सिंह एवं डॉ के सी त्रिपाठी के द्वारा...


सुल्तानपुर आस्था हॉस्पिटल एवं हार्ट केयर सेंटर में गुर्दा रोग विभाग का शुभारंभ ऐम्स नई दिल्ली से पढ़ें डॉ धीरज सिंह एवं डॉ के सी त्रिपाठी के द्वारा...
सुल्तानपुर आस्था हॉस्पिटल एवं हार्ट केयर सेंटर में गुर्दा रोग विभाग का शुभारंभ ऐम्स नई दिल्ली से पढ़ें डॉ धीरज सिंह एवं डॉ के सी त्रिपाठी के द्वारा किया गया रविवार को दिन में 12:00 बजे आस्था हॉस्पिटल एंड हार्ट सेन्टर पर गुर्दा रोग विभाग डायलिसिस यूनिट का उदघाटन डॉ धीरज सिंह डी यम नेफ्रो और डॉ के सी त्रिपाठी वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषयग और अरिहंत हेल्थ केअर के अवसर पर आज की सभी जनपद वासियों को अच्छी से अच्छी सुविधा आस्था हॉस्पिटल में मूत्र रोगियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है
अब सुल्तानपुर में 24घंटे डायलिसिस की सुविधा आस्था हॉस्पिटल में मिलेगी, और परमाकैथ,जुगलर,रीनल बॉयोप्सी, की भी सुविधा मिलेगी, डॉ धीरज सिंह द्वारा निशुल्क गुर्दा मरीजो के लिए शिविर भी रविवार को लगाया गया,जिसमे 50 से अधिक गुर्दा मरीजो को स्वास्थ्य लाभ मिला, डॉ धीरज सिंह हर माह के दूसरे वा चौथे रविवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगें, और जिन मरीजो की डायलिसिस होती है,उनको निशुल्क परामर्श देंगे। आस्था हॉस्पिटल जल्द आयुष्मान योजना के अंतर्गत मरीजो को निःशुल्क डायलिसिस और भर्ती की सुविधा उपलब्ध कराएगा।