एसडीएम ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
एसडीएम ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण
X

होली पर्व शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह व आबकारी निरीक्षक सुभाष मोहन ने क्षेत्र में अभियान चलाकर अंग्रेजी शराब, बियर और देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

वहु निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित स्टाक और रजिस्टर चेक करते हुए दुकानदारों को निर्देशित किया कि शराब के दामों में ओवर रेटिंग कतई न हो और न ही किसी दुकान पर नकली शराब की बिक्री होने पाए। दुकान पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। शराब की बिक्री निर्धारित समय के अनुसार करें। दुकानो में नियमो के पालन में अगर कोई अनियमितता पायी गई तो दुकानों को सीज करके विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान स्टाक से लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

इस संबंध में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि अंग्रेजी शराब,बियर और देशी शराब की दुकानों पर स्टाक और रजिस्टर के मिलान में कोई भी अनियमितता नहीं पायी गयी। शराब दुकानों के अनुज्ञापियों को दुकानों का संचालन नियमानुसार करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

Next Story
Share it