विंध्याचल विधायक रत्नाकर मिश्र का जोरदार स्वागत---------

  • whatsapp
  • Telegram
विंध्याचल विधायक रत्नाकर मिश्र का जोरदार स्वागत---------
X


निगोहां लखनऊ। भाजपा से जीत दर्ज कर आ रहे मिर्जापुर नगर विंध्याचल विधायक रत्नाकर मिश्र शनिवार की शाम निगोहां कस्बे पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

उनके पहुंचते ही योगी, मोदी, जय श्रीराम के जयकारो से कस्बा गूंज उठा। इस दौरान मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओमप्रकाश शुक्ला (विंधेश्वरी), निगोहां व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित, अरविंद तिवारी, काका तिवारी, योगेश बाजपई, मायाराम त्रिपाठी, महेंद्र मिश्रा, हरि सिंह, नीशू मिश्रा, संतोष बाजपई, देवराज सिंह समेत सैकड़ो लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दी।

विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सबसे पहले देश की जनता को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि आज यूक्रेन और रूस के युद्ध मे कई देशों के बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए है आज मोदी जी द्वारा अपने देश के सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल कर लाया गया है जिस पर हम सभी को गर्व है।

Next Story
Share it