अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण पर पूर्ण रूप से लगाएं प्रतिबंध- डीएम
गोरखपुर।होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी सभागार में आबकारी अधिकारी एसडीएम व ईओ के साथ...


गोरखपुर।होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी सभागार में आबकारी अधिकारी एसडीएम व ईओ के साथ...
गोरखपुर।होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी सभागार में आबकारी अधिकारी एसडीएम व ईओ के साथ बैठक किया बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी हालत में किसी भी क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब निष्कर्षण और बिक्री नहीं होना चाहिए अगर होते हुए किसी भी क्षेत्र से पाया जाता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा विशेष अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर किया जाए सख्त कार्रवाई।
होली पर अवैध नकली शराब बेचने पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग के अफसरों को अलर्ट किया । उन्होंने आबकारी विभाग के अफसरों को अलर्ट कर कहा कि जिले के कव्वालियों के यहां खाली सीसी का छानबीन करें जिससे होली के दौरान अवैध तरीके से शराब निष्कर्षण कर दुकानों पर पहुंचाने का कार्य किया जाता है जो वह बड़ी घटना को दावत देता है यह सभी एसडीएम व अपने अपने क्षेत्रों में जिम्मेदारी पूर्वक अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रोक लगाएं होली के मद्दे इस बात की निगरानी के साथ चेक किया जाए कि कबाड़ी शराब की खाली बोतलों को खरीदकर कहीं नकली शराब बेचने वाले माफियाओं को तो बोतल नहीं बेच रहे हैं। जिसमें नकली शराब भरकर शराब माफिया होली के रंग में भंग पैदा कर दें। इसी के साथ उन्होंने नकली शराब माफियाओं के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के साथ उनका भौतिक सत्यापन के निर्देश भी दिए हैं।डीएम ने बताया कि होली के समय अक्सर नकली शराब बेचे जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। नकली शराब माफिया से शराब की विभिन्न ब्रांड की खाली बोतलें खरीदकर उसमें नकली शराब बनाकर बेचते है। जिससे राजस्व की छति तो होती ही है साथ ही जन हानि की संभावना भी बनी रहती है। जिसके चलते शराब की खाली बोतलों को तत्काल तोड़कर उन्हें निष्प्रयोज्य कर दिया जाए।
डीएम ने बैठक के दौरान परिवहन विभाग के अफसरों को भी निर्देश दिया है। उन्होंने परिवहन विभाग के अफसरों को कहा कि अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाला कोई भी रसायन स्प्रिट आदि का बसों से परिवहन न हो सके। इस सम्बंध में परिवहन एवं रोडवेज विभाग के कर्मचारी जैसे ड्राइवर व कंडक्टर आदि को निर्देशित किया जाए कि वह सामान रखवाते समय संदेह की दशा में सामग्रियों की तत्काल जांच कर लें।संदिग्ध सामान मिले तो तत्काल आबकारी के अफसरों या फिर पुलिस को सूचना दें। इस दौरान परिवहन निगम बसों की नियमित रूप से चेकिंग भी करेगा। जिससे अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगा रहे।
बैठक के दौरान डीएम ने आबकारी अफसरों से कहा कि वह अपने आबकारी विभाग के इंस्पेक्टरों को अलर्ट करे। जिलाधिकारी ने कहा कि आबकारी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस विभाग, नगर निगम, पालिका, पंचायत विभाग के अधिकारियों का सहयोग लेकर और शराब माफियाओं पर नियंत्रण के साथ उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करे। जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके बैठक में आबकारी अधिकारी विजय प्रताप सिंह एसडीएम कैंपियरगंज पंकज दीक्षित एसडीएम बांसगांव दुर्गेश मिश्रा क्षेत्राधिकारी कैंट श्यामदेव परिवहन अधिकारी व आबकारी इंस्पेक्टर मौजूद रहे