आबादी में दिखा तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग

  • whatsapp
  • Telegram
आबादी में दिखा तेंदुआ, वन कर्मियों ने शुरू की कांबिंग
X

बहराइच। ककरहा वनरेंज क्षेत्र के मधवापुर गांव में तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। सूचना पाकर पहुंचे वन कर्मियों ने कांबिंग शुरू कर दी है। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में बाघ और तेंदुए की आमद कम नहीं हो रही है। ककरहा वनरेंज के मधवापुर गांव में सोमवार शाम को तेंदुआ दिखाई देने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। शिकार की तलाश में खेत में दिखे तेंदुआ पर जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी भागते हुए घरों में घुस गए। ग्रामीणों द्वारा सूचना वनरेंज कार्यालय पर दी गई। वन रक्षक अमर सिंह, राम लोटन और छोटेलाल सहनी की टीम मौके पर पहुंची। वन कर्मियों ने क्षेत्र में कांबिंग शुरू की। हालांकि तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था। ग्रामीणों को वन विभाग ने जंगल की ओर न जाने की सलाह दी। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता ही सुरक्षा है। वन कर्मी निरंतर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं।

Next Story
Share it