अपना दल एस के नवनिर्वाचित विधायक

  • whatsapp
  • Telegram
अपना दल एस के नवनिर्वाचित विधायक
X

रामनिवास बर्मा पर हुआ जानलेवा हमला

बहराइच। अपना दल (एस) के नवनिर्वाचित नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस बहराइच जाते समय उनकी स्कार्पियो गाड़ी पर हमलावरों ने ड्राइविंग सीट की तरफ से ईट और पत्थरों से हमला कर दिया जिससे गाड़ी में सवार विधायक बाल बाल बचे। हमला करने में तीन अज्ञात लड़के शामिल होने की बात बताई जा रही है।


जो चुपके से ईट पत्थर चलाने लगे। मटेरा थाना के असवा मोहम्मदपुर गावँ से मटेरा होकर के रिसिया की तरफ जा रहे थे कि तभी रास्ते में चलती गाड़ी पर अचानक तीन अज्ञात लड़कों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। घटने की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा जंगबहादुर यादव थानाध्यक्ष मटेरा के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अराजक तत्वों की धर पकड़ जारी कर दी है।

Next Story
Share it