सरोजनी नगर भदरसा में कई महीनों से गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

  • whatsapp
  • Telegram
सरोजनी नगर भदरसा में कई महीनों से गरीबों को नहीं मिल रहा राशन
X

सरोजनी । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नूरनगर भदरसा में गरीबों के राशन पर कोटेदार डाका डाल रहे हैं । आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे हैं । नूर नगर भदरसा में सुशीला देवी के नाम से कोटा चल रहा है । ग्रामीणों का आरोप कोटेदार सरकारी राशन ना दे कर ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं । कोटेदार का लड़का सतीश तेल नमक,चना,ना देकर लोगों से बदसलूकी कर रहा है ।

भदरसा गांव निवासी अर्जुन, अशोक, महाराजा महिला समेत कई ग्रामीणों का आरोप कई महीनों से नहीं मिल रहा राशन, कोटेदार राशन लेने गए ग्रामीणों को अंगूठा लगवाने के बाद किसी ना किसी बहाने उनको वहां से भगा देता है बताता है कि आपका अंगूठा नहीं लग पा रहा है कभी मशीन की गड़बड़ी दिखा देता है इसी इसी तरह हम लोगों को कई महीनों से परेशान किया जा रहा है । और कई महीनों से राशन नहीं दे रहा है ।

दुर्गा प्रसाद कहते हैं कि कई बार अंगूठा लगाने के बावजूद नहीं देते कोटेदार राशन कई ग्रामीणों ने बताया कि कोटे पर नमक,तेल,चना,ना देकर कोटेदार कहते हैं कि ऊपर से नहीं आया राशन वहीं ग्रामीणों का आरोप, भदरसा कोटेदार के पुत्र शराब के नशे में करते राशन वितरण, लोगों को गोलमोल जवाब देकर वहां से भगा देते हैं । हम लोगों को कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है । कोटेदार अधिकारियों को पैसा रूपया खिलाकर हम लोगों का पेट का निवाला छीन रहे हैं । जबकि ग्रामीणों का कहना है कि सरकार हर महीने कोटे पर राशन भेजती है । लेकिन कोटेदार किसी न किसी बहाने गरीबों का हक मारने में कामयाब हो रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है हम लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और हम लोगों का पेट का निवाला छीना जा रहा है । इन अधिकारियों की वजह से कोटेदारों के हौसले बुलंद है ।

Next Story
Share it