नवनिर्वाचित विधायक ने जनता से की सौहार्दपर्ण वातावरण में होली को मनाने की अपील

  • whatsapp
  • Telegram
नवनिर्वाचित विधायक ने जनता से की सौहार्दपर्ण वातावरण में होली को मनाने की अपील
X



हैदर गढ़ बाराबंकी 16 मार्च । खुशियों, रंगों व आपसी सद्भाव का त्योहार होली सभी लोग प्रेम एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। आपस में मिलजुल कर पर्वो को मनाने से आनंद बढ़ जाता है।

उक्त बातें नवनिर्वाचित विधायक दिनेश रावत ने क्षेत्रीय जनो से अपील करते हुए कहीं। विधायक श्री रावत ने आगे कहा कि होली ऐसा पर्व है जिसमें लोग आपसी गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे से गले मिलते हैं और बधाई देते हैं। सभी लोग प्रेम और सद्भाव पूरर्ण तरीके से होली खेले और पर्व मनाए। अफवाहो पर कतई ध्यान ना दें और शराब का सेवन न करें। लोग शराब के नशे में उल्टी-सीधी हरकत करते हैं जिससे त्योहार की खुशियां खराब हो जाती है।

विधायक ने लोगों से अपील करते हुए आगे कहा कि किसी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग ना लगाएं ना राह चलते लोगों पर रंग फेंके। तमाम नवयुवक ऐसी गलतियां करते हैं इसलिए हम सभी को यह ध्यान रखना है की फाग जुलूसों में कोई अमर्यादित कार्य न करें। जिससे माहौल खराब हो उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

Next Story
Share it