रंगोत्सव मे महिलाओं ने मचाया धमाल

  • whatsapp
  • Telegram
रंगोत्सव मे महिलाओं ने मचाया धमाल
X


नगराम :- आपसी भाईचारा प्रेम सद्भाव व सौहार्द का प्रतीक रंगोत्सव का त्योहार होली का पर्व देश प्रदेश व राजधानी सहित ग्रामीण अंचल व नगराम इलाके मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । लोंगों द्वारा आपसी मतभेद भुलाकर एक दूसरे पर अंबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकानाएं दी गयीं । रंगोत्सव मे पुरूषों व बच्चों के साथ ही महिलाओं ने भी खूब धमाल मचाया । आर पी ग्लोबल फाउंडेशन की संस्थापिका समाज सेवी आरती पाल द्वारा संस्था की सहयोगी महिलाओं के साथ गोमती रीवर फ्रंट पर रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कर एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर सराबोर कर दिया ।

इसी के साथ ही चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह समाज सेवी राखी सिंह रत्न गिरि सेवा संस्थान प्रमुख शक्ति बाजपेयी प्रताप वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन ममता सिंह आर एम ग्लोबल फाउंडेशन अध्यक्षा सुनीता वर्मा सहित समाज सेवी अंशिका शुक्ला अंजू तिवारी द्वारा सहयोगियों के साथ एक दूसरे पर रंग गुलाल की वर्षा कर रंगोत्सव मनाया गया । सभी द्वारा सहयोगियों शुभचिंतकों सहित देश वासियों को आपसी भाईचारा प्रेम व सौहार्द का पर्व होली की शुभकामनाएं दी गयीं ।

Next Story
Share it