पुलिसकर्मियों ने भी खेली होली
हैदरगढ़ बाराबंकी होली त्यौहार के मौके पर आज सभी पुलिस जवानों ने धूमधाम से खेली होली। पुलिस के जवानों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिलकर एक...


हैदरगढ़ बाराबंकी होली त्यौहार के मौके पर आज सभी पुलिस जवानों ने धूमधाम से खेली होली। पुलिस के जवानों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिलकर एक...
हैदरगढ़ बाराबंकी
होली त्यौहार के मौके पर आज सभी पुलिस जवानों ने धूमधाम से खेली होली। पुलिस के जवानों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी।
बता दे हर साल होली के दूसरे दिन पुलिस की होली का अपना एक अलग ही अंदाज होता है इसी क्रम में हैदरगढ़ कोतवाली परिसर में आज होली मिलन समारोह में पुलिस के जवानों ने हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग लगाया साथ ही सभी ने जमकर डांस किया, होली त्योंहार के मौके पर अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के बाद आज होली त्योंहार पर पुलिसकर्मियों की होली हैदरगढ़ थाने परिसर में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान डीजे की धुन पर थिरकते और मौज मस्ती के रंगों में सरोवर पुलिसकर्मियों ने जमकर गुलाल उड़ाया। जब बात होली की मस्ती की हो तो पुलिस की होली के दौरान एक अनोखा संगम देखने को मिलता है यहां अधिकारी और सिपाही में कोई फर्क नहीं रहता सभी के सभी एक ही रंग में रंगे नजर आते हैं। रंगों में सरोवर एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए और होली की शुभकामना देते हुए पुलिस के जवान अपने त्यौहारी ड्यूटी के दौरान आई थकावट से मुक्त हो जाते हैं। होली मिलन समारोह में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा चौकी इंचार्ज संतोष कुमार राय कन्हैया लाल नितिन अजय विनय महिला सिपाही श्रुति नेहा प्रीति सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे