परिजनो द्वारा शोभित की हत्या किये जाने का आरोप सही निकला-पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की हुई पुष्टि

  • whatsapp
  • Telegram
परिजनो द्वारा शोभित की हत्या किये जाने का आरोप सही निकला-पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किये जाने की हुई पुष्टि
X

सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परवर पश्चिम ग्रामसभा में पुलिस के अनुसार शनिवार रात्रि लगभग 8:30 बजे मंदिर पर बैठने को लेकर हुये विवाद के चलते युवक को जमकर मारा पीटा जिसकी कुछ देर बाद उसी के दरवाजे पर फांसी में लटकते हुए शव मिलने व पुलिस द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर फासी लगाने का मामला दर्ज किया गया था, किन्तु परिजनो द्वारा हत्या कर शव को लटकाये जाने की बात कही जाती रही। । परिजनो का आरोप था बिजनौर पुलिस द्वारा पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर मारपीट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या किये जाने की तहरीर लिखवायी गयी थी। प्रकरण की गंभीरता मीडिया पर जोर शोर से चलने पर मृतक का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी में कराया गया जिससे चिकित्सको द्वारा मृतक को मारे पीटे जाने व गला दबाकर हत्या किये जाने की पुष्टि की ।


मृतक के परिजनो ने बताया था मृतक शोभित द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी उम्र 22 वर्ष अपने पुराने बंद पड़े मकान गया था जहां पर गांव का ही हिस्ट्रीशीटर गजोधर अपने बेटो व साथियो के साथ जुवां खेल रहा था शोभित द्वारा मना करने पर उन सभी ने उसे जमकर मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए दरवाजे पर फांसी के सहारे उन लोगों के द्वारा लटका दिया । इस संबंध में थाना प्रभारी बिजनौर राजकुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया रविवार को मुकदमा वादी की तहरीर के अनुसार हिस्ट्रीशीटर गजोधर सहित 9 लोगों के खिलाफ मृतक शोभित द्विवेदी को मारे पीटे जाने से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या की थी 306 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है । धारा 306 को हत्या की धारा 302 में तब्दील किया जा रहा है, नामजद सभी 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

Next Story
Share it