नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
नवांगतुक खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत
X



कोठी बाराबंकी : विकास खंण्ड सिद्धौर के नवांगतुक खंण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत उ प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा द्वारा बुके देकर किया गया, वहीं पर खंण्ड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर ने पद ग्रहण करते हुए उपस्थित समस्त अध्यापकों से अच्छी शिक्षा मैनुअल के अंतर्गत विद्यार्थियों को भोजन समय पर अध्यापकों की उपस्थिति तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों से प्रदान की गई शिक्षा को जानकारी करने के लिए भी बताया और उन्होंने कहा आकस्मिक निरीक्षण प्रतिदिन मेरा शिक्षा क्षेत्र में चलता रहेगा बगैर छुट्टी लगाएं यदि कोई अध्यापक अनुपस्थित मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर श्रीति बैसवार, अमरेश कुमार, चंद्रेश कुमार, आदर्श कुमार पांडे, देवा नंन्द विश्वकर्मा, अध्यक्ष जू हा स्कूल शिक्षक संघ, सुदेश कुमार, समस्त ए आर पी कार्यलय स्टाफ, मिनहाज अंसारी,आशीष कुमार सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थितरहे

Next Story
Share it