रसोई गैस व ईंधन की मूल्यवृद्धि जनविरोधी : माले

  • whatsapp
  • Telegram
रसोई गैस व ईंधन की मूल्यवृद्धि जनविरोधी : माले
X



लखनऊ, 22 मार्च। भाकपा (माले) ने रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल व मिट्टी के तेल की ताजा मूल्यवृद्धि को जनविरोधी बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। पार्टी ने कहा है कि खाद्य वस्तुओं की महंगाई पहले से ही आसमान छू रही है और ईंधन की कीमतों में ताजा वृद्धि से आम लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा।

मंगलवार को जारी बयान में माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि वादे के अनुरूप होली पर मुफ्त सिलेंडर मिला नहीं और डीजल के थोक मूल्य में 25 रु लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी गई। रही सही कसर रसोई गैस में 50 रु प्रति सिलेंडर और डीजल-पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 80 पैसे लीटर की वृद्धि ने पूरी कर दी। यह चुनावोपरांत जनता की जेब पर डाका है।

माले नेता ने कहा कि महंगाई की मार से पीड़ित आम जनता को ईंधन समेत रोजमर्रे की वस्तुओं पर टैक्स घटाने के जरिये कीमतों में कमी लाकर कहां तो राहत पहुंचाने की जरुरत थी, मगर हुआ इसका उल्टा। सरकार जनता से विश्वासघात कर रही है।

Next Story
Share it