उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ रंगमण्डल की प्रस्तुति -''दाखिला डॉट कॉम''
उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मार्च 23, 2022 बुधवार को सांय 06ः30 बजे बीएमसाह...


उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मार्च 23, 2022 बुधवार को सांय 06ः30 बजे बीएमसाह...
उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मार्च 23, 2022 बुधवार को सांय 06ः30 बजे बीएमसाह प्रेक्षागृह, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ में ''दाखिला डॉट कॉम'' का मंचन बीएनए की पूर्व छात्रा श्रीमती रोजी मिश्रा द्वारा किया गया।
गांधी का धर्मयुद्ध के नाटक का उद्घाटन श्री महीधर पंत, आई0टी0एस0, वरि0 उप-महानिदेशक दूर संचार विभाग, उ0प्र0 के कर कमलों द्वारा किया गया। जिमसें महापरिषद के पदाधिकारी श्री दीवान सिंह अधिकारी, श्री हरीश चन्द्र पंत, श्री भरत सिंह बिष्ट, श्री मंगल सिंह रावत सहित अन्य पदाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र शॉल भेट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री अन्नू बाजपेयी सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, कानपुर भी मौजूद रहें।
यह नाटक एक पिता अपने बेटे का एडमिशन एक बड़े कान्वेंट स्कूल में करने के लिए कितने प्रयास करता है और क्या-क्या मुश्किलो का सामना करता है, दाखिले के लिए मध्यम परिवार के व्यक्ति द्वारा की जाने वाली जद्दोजहद, कूटनीति, लड़ाई-झगड़े आदि पर आधारित तथा मानवता को संदेश देते हुए कान्वेंट स्कूल में एडमिशन की व्यथा बया करता है। अपने बेटे के एडमिशन के लिए एक पिता को अपनी पत्नी के जेवर तक बेचने पड़ते है, यहाँ तक कि अपने स्व0 पिता के गांव की जमीन तक बेचने तक नौबत आती है। मगर इतना करने के बावजूद क्या उसके बेटे का दाखिला शहर के जाने-माने कॉन्वेंट स्कूल में हो पाता है, क्या उसके रिश्तेदार की शिफारिशी पत्र काम आता है, क्या उसके दोस्तों की राय से वह अपने बेटे का दाखिला करने में सफल हो पाता है।
मंच पर:-सूत्रधार-ज्योति सिंह, दोस्त मदरासी/औरत-2-पुष्पा वैष्णव, ताऊ जी-महेन्द्र सिंह गैलाकोटी, पिता-विजय सिंह बिष्ट, फादर-रिषभ मिश्रा, माँ-उर्वशी जोशी, औरत-1-कामना बिष्ट, चपरासी-धर्मेन्द्र सिंह, आदमी-3-धनलाल वर्मा, फुन्नन-अभय सिंह, लोबो/आदमी-2/कमाण्डो-उत्कर्ष मिश्रा, आदमी-1 कमांडो-पारितोष मिश्रा, दोस्त/पान वाला/अर्दली-रिषि चावला, स्वान-आदित्य सिंह।
उत्तराखण्ड महापरिषद के अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र पंत द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग, उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं सम्मानित दर्शको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में हेमा बिष्ट, डा0 करूणा पाण्डेय-साहित्यकार, ए0के0 पाण्डेय, भुवन पाठक, सी0एम0 जोशी, कैलाश सिंह, पान सिंह, मोहन चन्द्र जोशी, पूनम कनवाल, पंकज रावत, के0एस0 चुफाल, आर0पी0 तिवारी, पूरन सिंह जीना, महेश चन्द्र सिंह रौतेला, खुशाल सिंह बिष्ट, गोविन्द बल्लभ फुलारा, राजेन्द्र सिंह कनवाल, ललित मोहन सिंह बिष्ट, रमेश चन्द्र सिंह अधिकारी, भुवन पटवाल एवं समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।