शुल्क अदेयता में प्रवेश पत्र देने से इन्कार, छात्रों व अभिभावकों ने किया हंगामा--------

  • whatsapp
  • Telegram
शुल्क अदेयता में प्रवेश पत्र देने से इन्कार, छात्रों व अभिभावकों ने किया हंगामा--------
X

निगोहां लखनऊ। निगोहां के संत फ्रांसिस इंटर कालेज प्रशासन ने बुधवार को कक्षा दस और बारह के करीब दो दर्जन से अधिक छात्र - छात्राओं से शुक्ल की मांग करते हुये यूपी बोर्ड परीक्षा के ठीक एक दिन पहले प्रवेश पत्र देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद काफी संख्या में अभिभावक इकठ्ठा हो गए और प्रवेश पत्र की मांग करते हुए हंगामा कर मारपीट करना शुरू कर दिया, हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक शुल्क रजिस्टर का मिलान कर सभी बच्चों को प्रवेश पत्र दिलाया और कालेज प्रशासन को हिदायत दी की किसी भी बच्चे का प्रवेश पत्र ना रोका जाए।

ज्ञात हो कि 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षाए शुरू हो रही है

बुधवार को निगोहा कस्बे में स्थित संत फ्रांसिस इंटर कालेज के लगभग दो दर्जन से अधिक छात्र - छात्राएँ अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए कॉलेज पहुंचे जहां कॉलेज प्रशासन ने बकाया शुल्क अदा करके ही प्रवेश पत्र दिए जाने की बात कही ।जिसके बाद छात्रों ने अपने अभिभावकों को मामले की सूचना दी। सूचना पर रामविनय सिंह, मनोज शर्मा, सुबोध शर्मा,रामफल, राकेश, राजेश कुमार समेत काफी संख्या में अभिभावक एकत्रित हो गए और प्रवेश पत्र देने की मांग करने लगे,

अभिभवकों का कहना था कि कोरोना काल में बच्चे पढ़ने नही आये कॉलेज प्रसाशन ने उसकी भी फीस जोड़ रखी है जबकि कुछ अभिभावकों का यह भी आरोप था कि जो फीस कॉलेज के फ़ादर ने माफ कर दी थी उसको भी फीस इंचार्ज अखिलेश ने जोड़ रखा था। मामले को लेकर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक शुल्क रजिस्टर का मिलान कर सभी बच्चों को प्रवेश पत्र दिलाया । पुलिस ने फीस

इंचार्ज अखिलेश को फटकार लगाते हुए रजिस्टर सही करने की हिदायत दी । सन्तफ्रांसिस कालेज के प्रिंसपल

विपिन बिलूम ने बताया कि बकाया शुल्क की मांग की गई थी एडमिट कार्ड सबको दे दिया गया है। निगोहां सब इंस्पेक्टर रामसमुझ यादव ने बताया कि फीस को लेकर कुछ विवाद हुआ था जिसे सुलझा दिया गया है सभी बच्चों को बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र दिला दिया गया।

Next Story
Share it