आईआईए भवन में 'इंडिया सोलर' व 'ई-व्‍हीकल एक्‍सपो' का भव्य शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
आईआईए भवन में इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्‍सपो का भव्य शुभारम्भ
X

आईआईए भवन विभूति खंड गोमती नगर में आज उत्तर भारत की सबसे बड़ी सोलर एवं ई-व्हीकल प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री सुरेश खन्ना कैबिनेट मंत्री वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया | 27 मार्च तक आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में इस बार अनेक नये सोलर उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी के साथ साथ टोयोटा, टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिकल कारे अगुन्तुकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और अगुन्तुकों का भारी हुजूम प्रातः 9 बजे से ही उमड़ रहा है | 26 मार्च को प्रदर्शनी के साथ साथ एक दिवसीय राष्ट्रीय सोलर एवं ई-व्हीकल सेमिनार में प्रतिभाग करने के लिए 200 से अधिक पंजीकरण हो चुके है | 26 और 27 मार्च को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण प्रदर्शनी को देखने के लिए और इसका लाभ उठाने के लिए भर मात्रा में लोगो के आने की सम्भावना है | प्रदर्शनी में ई-स्कूटर, ई-साईकल को देखने व परखने के लिए नवयुवक/ युवतियां बहुत दिलचस्पी ले रहे है |

आईआईए भवन में आयोजित इस एक्‍सपो के उद्घाटन के अवसर पर श्री सुरेश खन्‍ना, कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आईआईए का यह प्रयास उत्तर प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को 1 ट्रिलियन तक पहुचाने में तो सहायक सिद्द होगा ही परन्तु इससे पर्यावरण को भी बहुत लाभ होगा | आज सोलर से उत्पादित बिजली की कीमत लगभग 2.5 रूपए प्रति यूनिट तक नीचे आ चुकी है जो कुछ ही वर्ष पूर्व 9 रूपए प्रति यूनिट से भी ऊपर थी | यही कारण है कि प्रदेश और देश में सोलर पॉवर का उत्पादन दिनों दिन तीव्र गति से बढ़ रहा है और हमारी कोयले से उत्पादित बिजली पर निर्भरता कम हो रही है | इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल वाहनों के क्षेत्र में भी क्रांति का युग हमारे देश में प्रारंभ हो चूका है जिसमे सौर ऊर्जा क्षेत्र से भी अधिक गति से आने वाले समय में विकास होना निश्चित है |

श्री खन्ना ने आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल एवं उनकी टीम की इस आयोजन को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित करने के लिए सराहना करते हुए आह्वान किया कि पर्यावरण मित्र इन दोनों क्षेत्रो को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में और अधिक कार्य करे और इस प्रदर्शनी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने का प्रयास करे | श्री खन्ना ने आशा व्यक्त कि तीन दिन की इस प्रदर्शनी का उत्तर प्रदेश एवं निकटवर्ती राज्यों की जनता भरपूर लाभ उठाएंगे |

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश खन्ना का स्‍वागत करते हुए श्री अशोक अग्रवाल, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, आईआईए ने कहा कि 2014 से आईआईए द्वारा आयोजित किये जा रहे इंडिया सोलर एक्सपो का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ तकनीक को अपनाते हुए हमारे वातावरण को प्रदूषण मुक्त करना है | इसके साथ साथ सोलर टेक्नोलॉजी का विकास हमारे प्रदेश व देश में हो और विदेशी मुद्रा की भी बचत हो भी इस आयोजन का उद्देश्य है | श्री अशोक अग्रवाल ने प्रदेश के उद्योगों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सरकार से मांग की कि इन संस्थानों में नेट मीटरिंग की व्यवस्था जो पूर्व में लागू थी उसको शीघ्र बहाल किया जाये | इस सम्बन्ध में श्री अशोक अग्रवाल ने आशा व्यक्त की कि आज शपथ लेने वाली उत्तर प्रदेश की नयी सरकार इस नेट मीटरिंग की व्यवस्था को उद्योग एवं पर्यावरण हित में प्राथमिकता के आधार पर लागु करेगी |

श्री तारिक हसन नकवी, चेयरमैन, इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्‍सपो ने कहा कि वर्ष 2014 से हम आयोजित की जा रही सोलर प्रदर्शनी प्रदेश के लोगो के लिए बहुत ही उपयोगी रही है और इससे सरकार के प्रयासों को भी बल मिला है | ई-व्हीकल एक्सपो का पहला संस्करण भी आईआईए में 2020 में आयोजित किया गया था जो बहुत ही सफल रहा और इस बार पिछले संस्करण की तुलना में अधिक ई-व्हीकल कंपनियां प्रदर्शनी में भाग ले रही है |

श्री अवधेश अग्रवाल, संयोजक, इंडिया सोलर व ई-व्‍हीकल एक्‍सपो ने कहा कि यह सुरेश खन्ना का आईआईए के प्रति प्रेम भाव इसी से प्रदर्शित होता है कि उन्होंने आज शपथ ग्रहण समारोह के इतने व्यस्ततम समय में भी अपना समय निकाला और आईआईए भवन पहुंचे। इसके लिए हम हृदय से आभार प्रकट करते है |

उद्घाटन समारोह का संचालन श्री दिनेश गोयल, राष्‍ट्रीय महासचिव, आईआईए ने किया गया।

Next Story
Share it