डीएम व एसएसपी ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
डीएम व एसएसपी ने दो परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
X


बहराइच। जनपद के 104 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं को रखने, परीक्षा की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सर्किट टी.वी. की क्रियाशीलता, प्रश्नपत्रों को खोलने तथा उत्तर पुस्तिकाओं को सील्ड करते समय बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पालन इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्र महाराज सिंह इण्टर कालेज व श्रीराम कुमार भानीरामका इण्टर कालेज चिलवरिया का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हुए निर्देश दिया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी बड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it