चोरी के इंजन के पंखों समेत दो चोर गिरफ्तार ।भेजे गये जेल

  • whatsapp
  • Telegram
चोरी के इंजन के पंखों समेत दो चोर गिरफ्तार ।भेजे गये जेल
X

नगराम :- किसान के खेतों मे सिंचाई के लिए लगाए गये इंजन के पंखे चोरी कर बेचने जाते समय गुरूवार के दिन नगराम पुलिस द्वारा चोरी के पंखे सहित दो युवकों को आदम पुर मितौली.पुल के पास घेराबंदी कर दबोच लिया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार चोरी के पंखों के साथ पकड़े गये दोनो युवकों को पकड़ कर थाने लाया गया जहां से उन्हे पूर्व मे दर्ज पंखा चोरी के मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

नगराम पुलिस द्वारा इंजन के पंखे की चोरी मे अज्ञात के विरूद्ध दर्ज मुकदमे मे घटना के चौबीस घंटे के अंदर मय चोरी के पंखों समेत दो चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । नगराम कस्बा को मोहल्ला भाटन टोला निवासी पूनम चंद्र गुप्ता फसलों की सिंचाई के लिए अपने खेतों मे पंपसेट इंजन लगा रखा था । मंगलवार रात अज्ञात चोर इंजन मे लगा पंखा चोरी कर ले गये सुबह जानकारी होने पर पूनम चंद्र द्वारा बुधवार के दिन अज्ञात चोरों के विरूद्व पंखा चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि गुरुवार सुबह उनकी टीम मे शामिल उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह मुख्य आरक्षी मल्लूराम रमेश सिंह आरक्षी यादवेंद्र नाथ यादव के साथ तलाश माल मुकदमा व मुल्जिमान की तलाश व परीक्षा केंद्र हरदोइया भ्रमण के दौरान आदम पुर मितौली पुल के पास पहुंचते ही बोरी मे रखे सामान के साथ जा रहे दो युवक अचानक सामने पुलिस देख सकपका गये व भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे साथ मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेर कर दबोच लिया गया बोरी खोलने पर एक हरे रंग का पंखा जिस पर अंग्रेजी मे आयल सील यूनिटी पंप लिखा है तथा दूसरा हरे रंग का पंखा बरामद हुआ । पंखे की रसीद मांगने पर दोनो युवकों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह पंखे नगराम कस्बा के भाटन टोला निवासी पूनम चंद्र गुप्ता के.खेत से चोरी कर बेचने जा रहे थे । पूछताछ मे एक ने.अपना नाम रामू पुत्र राम पाल निवासी मोहल्ला बिलिया कस्बा नगराम व दूसरे ने भी बिलिया मोहल्ला निवासी द्वारिका रावत का लड़का अर्जुन रावत बताया । दोनो आरोपियों को मय चोरी के पंखों समेत पकड़ कर थाने लाया गया जहां एक दिन पूर्व अज्ञात के विरूद्ध दर्ज पंखा चोरी के मुकदमे मे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया ।

Next Story
Share it