ग्राम प्रधान के घर नकब लगाकर चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान।
बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर सेमरा ग्राम प्रधान के यहां 30/31मार्च की मध्य रात्रि में चोरों द्वारा सेंध लगा कर...


बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर सेमरा ग्राम प्रधान के यहां 30/31मार्च की मध्य रात्रि में चोरों द्वारा सेंध लगा कर...
बाबागंज/बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर सेमरा ग्राम प्रधान के यहां 30/31मार्च की मध्य रात्रि में चोरों द्वारा सेंध लगा कर लाखों रुपयों के जेवरात व नगदी रुपया और सामान की चोरी कर ली गयी। चारों द्वारा नकब लगाकर ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी में लाखों के सामान पर हाथ साफ किया। थाना रुपईडीहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर से सेमरा ग्राम देवरिया मे बुधवार रात को ग्राम प्रधान के दुकान और मकान में नकब लगाकर चोर अंदर घुसे और लाखों के जेवर, नगदी सामान आदि उठा ले गए। देवरिया गांव के ग्राम प्रधान इकराम खान पुत्र इस्लाम खान ने बताया दुकान में रखा परचून का समान घर में रखा लाखों के जेवर पर हाथ साफ किया गया है।
ग्राम प्रधान ने बताया घर के सदस्य छत के ऊपर सोए थे। जिससे घर में हुई चोरी की वारदात की भनक नहीं लग पाई सुबह सोकर उठे तो घर में सामान बिखरे हाल में देखकर हैरत में रह गए घर के थोड़ी दूर पर बख्शा टूटा हुआ मिला उसमें रखे गए कीमती कपड़े और एक अदत चांदी की पेटी सोने की झुमकी सोने की अंगूठी एवं एक जोड़ी पायल सोने का लॉकेट गायब मिला पीड़ित प्रधान ने बताया की बेटी को देने के लिए खरीद कर रखे गए कपड़े बर्तन जेवर आदि चोर उठा ले गए जिसकी तहरीर थाने में दे दी गयी है।