प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा में आयोजित हुआ बच्चों का विदाई समारोह

  • whatsapp
  • Telegram
प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा में आयोजित हुआ बच्चों का विदाई समारोह
X


रूपईडीहा/बहराइच। विद्यालय प्रबंधक और टीचिंग स्टाफ की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपईडीहा में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक उपहार दिये गये व विशेष भोज के साथ विदाई दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ में संकुल प्रभारी केवलपुर आनंद मिश्रा और साथ में नीरज गुप्ता के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। जिसमें देश रंगीला, तेरी मिट्टी में मिल जावां, राधा तेरी चुनरी आदि गीतों पर सुंदर नृत्य शामिल थे। इस दौरान इस वर्ष उत्तीर्ण हुए बच्चों में से कक्षा 5 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मार्कशीट सहित उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं बच्चों को भी उपहार बांटा गया।



संकुल प्रभारी जैतापुर अविराज सैनी ने कहा शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकता है। विद्यालय के धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आलिया खातून, राहुल सोनी, फरीद अहमद, स्वेता ने भी विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार भेंट किए और बच्चों को आशीर्वाद दिया। अंत में सारे बच्चों को विशेष भोज करवाया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का समापन की घोषणा की गई। इस दौरान अध्यापक अवधेश गुप्ता सहित विद्यालय के दिलीप, सिद्धांत, रहनुमा, अमित, खुशी, प्रिया, रवि पटेल, सुमित आर्य, रोमान, खान, सूरज, मोहम्मद आजम, मोहम्मद सलमान, सोनाली आर्य, नेहा, संदीप, आदर्श आदि बच्चे मौजूद रहे।

Next Story
Share it