जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने टी वी पर देखा प्रधान मंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

  • whatsapp
  • Telegram
जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने टी वी पर देखा प्रधान मंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
X

नगराम :- भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार के दिन हाइ स्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा पर दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण के जरिए छात्र छात्राओं से जनसंवाद किया गया । नगराम इलाके के जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को लाइव प्रसारण देखने के लिए टी वी की व्यवस्था की गयी इस कार्यक्रम के तहत सजीव प्रसारण देख रहे बच्चों को प्रधान मंत्री द्वारा परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव व उसके समाधान के विषय मे टिप्स व सुझाव दिए गये ।

जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक वर्ष परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत करते रहें हैं। इस बार परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022 को 11:00 बजे से शुरू किया गया इसके सीधे प्रसारण की व्यवस्था विद्यालय जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में की गई। इस कार्यक्रम में परीक्षा में होने वाले तनाव को कैसे दूर किया जाए तथा किस तरह से परीक्षा के दौरान दिनचर्या रहे इस पर प्रमुख रूप से चर्चा की गई ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने विज्ञान विषय से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव कक्षा 10 के विद्यार्थियों को तथा समाजशास्त्र विषय में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को प्रदान किए तथा उपस्थित सभी विद्यार्थियों की पठन-पाठन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।

इस कार्यक्रम शिक्षक विवेक कुमार वर्मा प्रदीप कुमार तथा पंकज वर्मा सहित कक्षा 10 की छात्राएं सायरा बानो सेजल कक्षा 9 की छात्राएं काजल पूजा कोमल कक्षा 11 की सौम्या खुशबू काजल तथा कक्षा 10 के छात्र अनुज व शिवा उपस्थित रहे।

Next Story
Share it