अधिकारियों की लापरवाही के चलते, सरोजनी नगर की गौशालाओं की व्यवस्था चौपट

  • whatsapp
  • Telegram
अधिकारियों की लापरवाही के चलते, सरोजनी नगर की गौशालाओं की व्यवस्था चौपट
X



तपती धूप मे खुले आसमान के नीचे गाय मरने पर मजबूर

स्वतंत्र भारत सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर विकास खंड में सरोजनी नगर में गौआश्रय केंद्र की व्यवस्था बुरा हाल है । इतनी भीषण गर्मी के चलते गायों को खुले आसमान के नीचे न कोई छाया मरने के लिए छोड़ दिया गया । सरोजनी नगर विकास खंड में गौआश्रय के 62 केंद्र हैं जिसमें सरोजनी नगर में स्थित गौआश्रय केंद का बुरा हाल है । भीषण गर्मी तपती धूप के चलते गायों को खुले आसमान के नीचे मरने पर मजबूर हैं । सरोजनी नगर क्षेत्र में गौशालाओं की व्यवस्थाओं का बुरा हाल है । भीषण गर्मी तपती धूप की वजह से कहीं ना कहीं जानवरों का मरने का सिलसिला जारी हो चुका है । पशुओं के लिए न कोई छाया, पानी पर्याप्त मात्रा में चारा मिल पा रहा और ना उनके रहने के लिए कोई व्यवस्था हो पा रही जिसकी वजह से जानवरों का मरना लाजमी बात है । सरोजनी नगर क्षेत्र में कुल 62 गौशाला केंद्र है विकासखंड की सरोजनी नगर स्थित गौशाला में लगातार भीषण गर्मी तपती धूप से गायों की मौतें हो रही हैं । वहीं पर भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया सरोजनी क्षेत्र में स्थित सभी गौशालाओं की व्यवस्थाओं का बुरा हाल है इस भीषण गर्मी के चलते आसमान से आग बरस रही है । गायों को पर्याप्त मात्रा में ना तो चारे की व्यवस्था हो रही है न ठहरने की व्यवस्था उनको खुले आसमान के नीचे इस इस भीषण गर्मी में आसमान से बर्फ की आग में गायों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है । उन्होंने बताया कई बार अधिकारियों से बात करने के बाद भी गौशालाओं की व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है जबकि सरकार गौशालाओं की व्यवस्था में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है अधिकारी सरकार की मनसाओ पर पानी फेर रहे हैं । देवेंद्र तिवारी ने बताया किसानों और गौ रक्षा के लिए मैंने अपना सारा जीवन लगा दिया है । गौ रक्षा के चलते मुझे कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है । इस बारे में पुलिस कमिश्नर को अवगत कराया पर पुलिस कमिश्नर ने गौशाला पर जाने से रोक लगाई है । देवेंद्र तिवारी ने कहा मैं योगी जी के मनसा अनुरूप कार्य कर रहा हूं और आगे करता रहूंगा परंतु प्रशासन हमारी जान माल की रक्षा ना करके प्रदेश की गौशाला पर जाने से रोक लगा रही है इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और ना हमारी जान माल की कोई सुरक्षा व्यवस्था हो रही है । वहीं पर सरोजनी नगर प्रधान संघ अध्यक्ष बीबीपुर प्रधान दिनानाथ एडवोकेट ने बताया गौशालाओं में इस इस समय व्यवस्थाओं का बुरा हाल है गायों को खुले आसमान में तपती धूप में मरने के लिए छोड़ दिया जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौशालाओं की व्यवस्थाओं में करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते व्यवस्थाओं का बुरा हाल है ।

Next Story
Share it