फायर स्टेशन गौरीगंज में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा फायर स्टेशन गौरीगंज में जनपद के समस्त थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन,...


अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा फायर स्टेशन गौरीगंज में जनपद के समस्त थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन,...
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह द्वारा फायर स्टेशन गौरीगंज में जनपद के समस्त थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन, अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । सैनिक सम्मेलन में जनपद के थानों से आये हुए पुलिस कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु, महिला संबन्धी अपराधों के रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तथा त्यौहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानो, बैंको के आसपास संदिग्ध व्यक्ति वस्तु दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नये उम्र के लड़कों के चेकिंग संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ।
तदोपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण जैसे चुनौतीपूर्ण समय में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए शांतिपूर्ण ढ़ंग से सकुशल सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान हेतु प्रदत्त प्रशस्ति पत्र पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री गुरमीत सिंह, तिलोई श्री अजय कुमार सिंह, अमेठी श्री अर्पित कपूर को प्रदान किया गया । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री विनोद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री गुरमीत सिंह, तिलोई श्री अजय कुमार सिंह व अमेठी श्री अर्पित कपूर आदि अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।