पत्रकारों के आंदोलन के समर्थन में आए राजनीतिक दल और अन्य संगठन

  • whatsapp
  • Telegram
पत्रकारों के आंदोलन के समर्थन में आए राजनीतिक दल और अन्य संगठन
X


बलिया । गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई की मांग में चल रहे पत्रकारों के आंदोलन के समर्थन में आए राजनीतिक दल व अन्य संगठन।

बताया जाता है कि गत दिनों हाई स्कूल के हिंदी और इंटर केअंग्रेजी के प्रश्न पत्रों के लीक होने की खबर देने वाले पत्रकारों को जिलाधिकारी ने गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया। जिससे आक्रोशित पत्रकार अपने साथियों की रिहाई के लिए आंदोलन शुरू कर दिए और घोषणा की है कि जब तक निर्दोष पत्रकारों की रिहाई नहीं हो जाती है ,उन पर लगे फर्जी मुकदमे वापस नहीं कर लिए जाते हैं और जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निलंबित करके वैधानिक कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक पत्रकारों का संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आंदोलन चलता रहेगा। बलिया में पत्रकारों के समर्थन में समाजवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को देकर मामले की न्यायिक जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रामगोविंद चौधरी ने कहा कि पत्रकारों ने अपने कर्तव्यों का पालन किया है लेकिन सरकार उनकी गिरफ्तारी करके लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है। समाजवादी लोग पत्रकारों के इस न्याय की लड़ाई मैं उनके साथ है।

दूसरी तरफ तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जिले के पत्रकार, छात्र नेताओं और व्यापारियों ने नगर के शहीद चौक के सामने धरना दिया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया। उन्होंने डी एम एसपी को निलंबित करने की मांग की। संकल्प संस्था के कलाकारों में रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी के नेतृत्व में गीत प्रस्तुत किया। क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा और पत्रकारों की रिहाई की मांग की।

इसके अलावा संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेल्थरा रोड , बांसडीह और सिकंदरपुर में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा । बेल्थरा रोड में पत्रकारों ने बाहों पर काली पट्टी बांधकर रेलवे चौराहा से जुलूस निकाला और नगर भ्रमण करते हुए तहसील पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार दीपक सिंह को सौंपा। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार हेमकर ने कहा कि प्रशासन भयभीत कर के पत्रकारों की जुबान बंद करना चाहता है। हम इससे डरने वाले नहीं हैं ।जुलूस में विजय मद्धेशिया ,जय प्रकाश बरनवाल, नवीन मिश्रा, राजू राय ,अशोक जायसवाल सब्बीर अहमद , रणजीत सिंह, उमेश, रवींद्रनाथ ,अनमोल आनंद, अंजनी राय, अभयेश मिश्र, घनश्याम गुप्त,निलेश गुप्त,अरविंद यादव,मोहम्मद सुफियान,धीरज गुप्त,अमरनाथ गुप्त,संजय ठाकुर सहित दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।

Next Story
Share it