जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद में स्थापित मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण कर लेते रहे मतदान का जायजा
श्रावस्ती, 09 अपै्रल, 2022। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल,...


श्रावस्ती, 09 अपै्रल, 2022। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल,...
श्रावस्ती, 09 अपै्रल, 2022। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने जनपद में स्थापित मतदेय स्थलों का निरन्तर भ्रमण कर जायजा लेते रहे तथा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों/कर्मचारियो तथा सुरक्षा में लगे पुलिस के अधिकारियों को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश देते रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई बूथों का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने क्रमशः तहसील भिनगा सभागार, विकास खण्ड सिरसिया सभागार एवं विकास खण्ड गिलौला सभागार में बनाये गये मतदेय स्थल का भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होने मतदान में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें घबराने एवं भयभीत होने की आवश्यकता नही है, इसलिये सभी निर्भीक एवं निडर होकर मतदान करायें, तथा किसी भी प्रकार के दबाब अथवा प्रलोभन में न आयें। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि संदिग्ध अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होने वहीं पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि मतदान के दौरान यदि कोई व्यक्ति अमन-चैन में बाधा उत्पन्न करने कि कोशिश करें, तो तत्काल उसे जेल भेज दिया जाये।
जायजा लेने के दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगण सहित सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर चल रही बोर्ड परीक्षाओं का लिया जायजा।
श्रावस्ती, 09 अप्रैल, 2022। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को सकुशल, नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत स्थित पंडित ब्रह्मदत्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चैलाही एवं राहुल स्मारक पब्लिक इण्टर कॉलेज असई पुरवा सेमरी पहुंचकर परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया तथा परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया। तथा परीक्षा कक्ष में जाकर चल रही परीक्षओं का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान ज्ञात हुआ कि द्वितीय पाली में इण्टर मीडिएट परीक्षार्थियों की संस्कृत विषय की परीक्षा चल रही है। जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया तथा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एंव केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रो को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, इसका पूर्णयतः ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रखी जाएं, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने वहीं पर उपस्थित प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वे डबल लॉक की सुरक्षा मानक अनुरूप सुनिश्चित कराएं तथा यह देखें की प्रश्न पत्र हर हाल में सुरक्षित रहें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापकों एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक दशा में स्वयं की उपस्थिति में ही डबल लॉक से निकलवाएं तथा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। इस कार्य में यदि किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक या सह केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर सम्बन्धित स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सकुशल एंव शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई।
श्रावस्ती, 09 अपै्रल, 2022। जिले में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एंव सकुशल ढंग से मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जनपद वासियों एंव निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों, पत्रकार बन्धुओं, एंव सुरक्षा बलों के साथ ही मतदान के दौरान अपना प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है। और यह भी कहा कि बडे़ से बड़ा कार्य जन सहयोग से ही सम्पन्न किया जा सकता है।
उन्होने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 हेतु जनपद में कुल 05 मतदेय स्थल बनाये गये थे। जिले में कुल 511 पुरूष मतदाता एवं 472 महिला मतदाता है, इस प्रकार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 983 है। जिसमें क्षेत्र पंचायत जमुनहा में कुल 97.04 प्रतिशत मतदान, क्षेत्र पंचायत हरिहरपुररानी व नगर पालिका परिषद भिनगा तथा जिला पंचायत के अन्तर्गत कुल 97.46 प्रतिशत मतदान, क्षेत्र पंचायत सिरसिया के अन्तर्गत कुल 100.00 प्रतिशत मतदान, क्षेत्र पंचायत गिलौला के अन्तर्गत कुल 100.00 प्रतिशत मतदान एवं क्षेत्र पंचायत व नगर पंचायत इकौना के अन्तर्गत कुल 99.00 प्रतिशत मतदान किया गया। इस प्रकार जनपद में कुल 98.68 प्रतिशत मतदान किया गया, जिसमें 509 पुरूष मतदाताओं व 461 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है। इस प्रकार जनपद में कुल 970 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया।
श्रावस्ती, 09 अपै्रल, 2022। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर ने बताया है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। उक्त योजनान्तर्गत अधिकतम रू0 25 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से उद्यम की स्थापना हेतु प्रदान किया जाता है। योजना में सामान्य वर्ग के पुरुष लाभार्थियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट 35 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान की सुविधा अनुमन्य है। योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की वित्त पोषित इकाईयों को अधिकतम 13 प्रतिशत तक ब्याज उपादान की सुविधा तीन वर्ष तक दिये जाने का प्राविधान है।
उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत केवल आनलाईन आवेदन ही अनुमन्य है तथा कोई भी आवेदक www.kviconline.gov.in की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। वेबसाइट पर योजना के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। उक्त योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु इच्छुक उद्यमी/लाभार्थी से आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। अधिक जानकारी हेतु जनपद के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, श्रावस्ती मो0 नं0 8418850755 पर सम्पर्क कर सकते है।