राम नवमी के दिन निकाली गई शोभायात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
राम नवमी के दिन निकाली गई शोभायात्रा
X



रामनवमी के पावन पर्व पर मलिहाबाद तहसील में कस्बा स्थित गोपेश्वर गौशाला में श्रीराम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में गोपेश्वर गोशाला में विराजमान चिंताहरण हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद यात्रा गोपेश्वर गौशाला से गल्लामंडी होते हुए मलिहाबाद चौराहा से सब्जी मंडी, कोतवाली होकर नगर पंचायत में चौधरना बस्ती धनवंत राय, मुंशीगंज घूमते हुए गोपेश्वर गौशाला पर समापन किया गया।


इस शोभायात्रा में हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक प्रभारी मलिहाबाद सूरज सिंह अर्कवंशी के अथक प्रयास से सनातन धर्म के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे । नगर पंचायत मलिहाबाद गूंज उठा। हिंदू युवा वाहिनी, विश्व हिंदू परिषद व गोपेश्वर गौशाला के संयुक्त सानिध्य में मलिहाबाद पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में श्री रामोत्सव यात्रा का चतुर्थ आयोजन किया गया।

Next Story
Share it