सरस्वती हॉस्पिटल ने आयोजित किया दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला

  • whatsapp
  • Telegram
सरस्वती हॉस्पिटल ने आयोजित किया दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला
X

बीबीडी। राजधानी के बीबीडी क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिवारीगंज स्थित सरस्वती डेंटल कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

कार्यक्रम में 30 गांव के लगभग एक हजार मरीजों को मुफ्त स्वास्थ्य विधाएं दी गई जिसमें निशुल्क दवाओं के साथ साथ महंगी जांच ऊपर भी 50% की छूट दी गई। कार्यक्रम में सरस्वती ग्रुप के चेयरमैन मधु माथुर और अध्यक्ष डॉ रजत माथुर तथा निदेशक सरस्वती हॉस्पिटल स्मिता माथुर एवं निदेशक रितु माथुर व डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ केएन दुबे तथा ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष अमित राज यादव और सरस्वती हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी संदीप चौधरी ने कार्यक्रम में अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरस्वती ग्रुप के सैकड़ों बच्चों ने भी हिस्सा लिया।

Next Story
Share it