फुलप्रूफ व्यवस्था के बीच सम्पन्न होगा मतगणना कार्य
बहराइच। जनपद में 13-स्थानीय प्राधिकारी सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये...


बहराइच। जनपद में 13-स्थानीय प्राधिकारी सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये...
बहराइच। जनपद में 13-स्थानीय प्राधिकारी सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी है। मतगणना कार्य के लिए कुल 36 कार्मिकों को नियुक्त किया गया है। मतगणना कार्य के लिए 02 रिज़र्व सहित कुल 09 टेबल लगायी गयी है। मतगणना पार्टी में द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को गणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक के लिए अवर अभियन्ता स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा 01-01 बैंक अधिकारी को माइक्रो आब्ज़र्वर नियुक्त किया गया है तथा 01-01 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को मतदान अधिकारी तृतीय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उल्लेखनीय है कि स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में 12 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ होगा।