सफाई कर्मी ने किया जीवन लीला समाप्त

  • whatsapp
  • Telegram
सफाई कर्मी ने किया जीवन लीला समाप्त
X



मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते सफाई कर्मी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मलिहाबाद क्षेत्र के अटेर गांव निवासी राम लखन पुत्र मैकू उम्र लगभग 50 विकासखंड माल के मुडियारा ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात थे।

परिजनों के मुताबिक सोमवार सवेरे ही घरवाले गेहूं काटने खेत पर चले गए थे। घर जब लौटे तो कमरा खोल कर देखा तो पंखे में गमछे के सहारे शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव को देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया सभी घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक रामलखन के परिवार में दो बेटे चंद्रशेखर, अरविंद तथा 6 बेटियां निशा, बबली, सोनिया सपना, नीलू, मालती सहित उनकी पत्नी राम रानी हैं। जिसमें से सपना, नीलू, मालती, बेटे चंद्रशेखर की शादी हो चुकी है।

Next Story
Share it