लोक भारती के सदस्यों ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
जौनपुर। लोक भारती के सदस्य सोमवार की शाम राजेपुर संगम पर पहुंचे। जहां आदि गंगा माँ गोमती व सई नदी के संगम पर दीप प्रज्ज्वलित करके गोमती आरती की।...


X
जौनपुर। लोक भारती के सदस्य सोमवार की शाम राजेपुर संगम पर पहुंचे। जहां आदि गंगा माँ गोमती व सई नदी के संगम पर दीप प्रज्ज्वलित करके गोमती आरती की।...
जौनपुर। लोक भारती के सदस्य सोमवार की शाम राजेपुर संगम पर पहुंचे। जहां आदि गंगा माँ गोमती व सई नदी के संगम पर दीप प्रज्ज्वलित करके गोमती आरती की। सदस्यों ने जल संरक्षण, साफ-सफाई तथा मंदिर के आसपास स्वच्छ वातावरण रखने हेतु जनमानस को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह, आचार्य प्रो. विक्रम देव शर्मा, डा. इंद्रेश, रामचन्द्र कोहिया आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर राहुल सिंह, प्रधान अनिल सरोज, हर्ष सोलंकी, शिवम सोलंकी, सत्यप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Next Story