समाजसेवी ने बंद पड़े नाले को जेसीबी लगाकर साफ कराया

  • whatsapp
  • Telegram
समाजसेवी ने बंद पड़े नाले को जेसीबी लगाकर साफ कराया
X



चिनहट। अगर इंसान समाज को अच्छा बनाना चाहता है तो उसकी शुरुआत सबसे पहले स्वयं से करनी चाहिए इसी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाजसेवी और युवा नेता विनोद कुमार सिंह ने सेमरा गांव स्थित हरी नगर कॉलोनी में बंद पड़े करीब 500 मीटर नाले को न सिर्फ साफ कराया बल्कि जेसीबी द्वारा नाले के आसपास उगी झाड़ियों और जमा कचरे को भी निकलवाया।

लोगों ने बताया की विनोद कुमार सिंह ने यह कोई नया काम नहीं किया है इसके पहले भी अपने पैसों से करीब 500 मीटर सड़क तथा कई खंभे फागिंग सहित लोगों की सहायता में दवा वितरण से लेकर और कई सारे कार्य जो समाज के हित से सरोकार रखते हैं, विनोद सिंह लगातार करते चले आ रहे हैं। विनोद सिंह ने बताया कि समाज की सेवा सिर्फ स्वार्थ से ऊपर उठकर ही किया जा सकता है, और समाज के लिए कार्य करने के लिए मन बनाना पड़ता है उसके लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती।

Next Story
Share it