नवरात्र के समापन पर काली चौरा मन्दिर से निकाली गयी शोभायात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
नवरात्र के समापन पर काली चौरा मन्दिर से निकाली गयी शोभायात्रा
X


शाहगंज, जौनपुर। नवरात्र के समापन पर नगर के पुराना काली चौरा मन्दिर से कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें महिलायें, पुरुष तथा बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर की पुजारिन सुशीला मालिन ने बताया कि यह शोभायात्रा चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्र के समापन पर मन्दिर से निकालकर पुराना चौक से मेन रोड, जेसीज चौक, श्रीरामपुर रोड, कलेक्टरगंज, कोतवाली रोड से होते हुए घासमण्डी, चूड़ी मोहल्ला, शाहपंजा होकर पुनः काली चौरा मन्दिर में आकर समापन होता है।


सुशीला मालिन ने नगर के सभी श्रद्धालुओं, शोभायात्रा में सहयोग करने वाले लोगों एवं पुलिस प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर आदर्श सैनी, रविशंकर, दयाशंकर, अनुराग सैनी, दीपक सिंह, मनोज कुमार जायसवाल, शीतल सैनी, सृष्टि, बंटी प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it