बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मनाई गई जयंती

  • whatsapp
  • Telegram
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मनाई गई जयंती
X

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित।

अमेठी । संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने डा. भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी गौरीगंज सविता यादव सहित कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों ने भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के योगदान को याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ आंबेडकर जातिवाद, संप्रदायवाद और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को विकास के मार्ग में सबसे बड़ा अवरोध मानते थे। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब शोषित, दलित, पिछड़े व सर्वसमाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किए, उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती कलेक्ट्रेट सहित जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में मनाई गई।

Next Story
Share it