कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरु

  • whatsapp
  • Telegram
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरु
X


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर आज भव्य कलश यात्रा ग्राम पंचायत पेचरुआ से औसानेश्वर महादेव मन्दिर तक धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों मौजूद रहे।

पेचरुआ निवासी प्रेमदास शुक्ला, अनिल शुक्ला के घर पर शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम शुरू हो रहा है । जिसके क्रम में भव्य कलश यात्रा गाँव से निकलकर औसानेश्वर मन्दिर महादेवन स्थित गोमती नदी से जल भरने के उपरांत गाँव के सभी प्रमुख मंदिरों पर दर्शन उपरांत भव्य कलश यात्रा गाँव की गलियों में निकाली गई । जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा । मथुरा व्रन्दावन धाम से पधारे कथा वाचक श्री मुरली मनोहर शास्त्री ने कथा के पहले दिन रात में कथा सप्ताह की विधि का वर्णन और गोकर्ण धुंधकारी उपाख्यान के अलावा राजा परीक्षित जन्म की भी कथा सुनाई ।कथा श्रवण कराते हुए श्री शास्त्री ने कहा कि " जानिए जबही जीव जग जगा । जब सब विषय विलाष विरागा ।। जब जीव संसार के सारे विषयो से वैराग्य हो जाये तब समझो कि यह जीव जगा है ।


ज्ञान भक्ति वैराग्य की स्थापना के लिए श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना जरूरी है । भव्य कलश यात्रा का स्वागत ग्राम प्रधान पेचरुआ सोनू सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक मुख्य यजमान प्रेमदास शुक्ला , अनिल शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रधान सोनू सिंह , शुभाष शुक्ला, श्यामू शुक्ला, हैप्पी त्रिवेदी, रौशन शुक्ला, दीपक अवस्थी, अंकित शुक्ला, गौरव पाठक के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। मुख्य यजमान प्रेमदास शुक्ला ने बताया कि कलश यात्रा के पश्चात आज से शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन 21 अप्रैल को होगा तत्पश्चात अगले दिन 22 अप्रैल को ब्रम्हभोज का आयोजन किया जाएगा

Next Story
Share it