पत्रकारों की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में बलिया बंद का व्यापक असर

  • whatsapp
  • Telegram
पत्रकारों की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में बलिया बंद का व्यापक असर
X


बलिया। पत्रकारों की रिहाई के लिए चल रहे आंदोलन के समर्थन में बलिया बंद का व्यापक असर।

बताया जाता है कि प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार तीन पत्रकारों की रिहाई के लिए संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले चल रहे पत्रकारों के क्रमिक अनशन को छात्रों, व्यापारियों ,अधिवक्ताओं सहित अन्य सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है ।आंदोलन को और प्रभावशाली बनाने के लिए संयुक्त पत्रकार संघर्ष समिति ने बलिया बंद का आह्वान किया था।


जिसका समर्थन पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल सहित अन्य व्यापारियों ने किया था। प्रशासन द्वारा दुकानों को खुलवाने के प्रयास को असफल करते हुए व्यापारियों ने अपने सभी प्रतिष्ठानों को चाय पान और मेडिकल की दुकानों को छोड़कर पूर्णतः बंद रखा। इस बंदी का असर सिर्फ जिला मुख्यालय पर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तथा तहसील मुख्यालयों पर भी व्यापक रहा। इस क्रम में रसड़ा, नगरा, बिल्थरा रोड, भीमपुरा, चितबड़ागांव ,बैरिया ,सिकंदरपुर, मनियर , बांसडीह सहित पूरे जनपद में व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने अपने प्रतिष्ठानों को पूर्णतः बंद रखा।

Next Story
Share it