पुत्री की शादी में सहयोग को आगे आया जायसवाल क्लब व जायसवाल समाज सेवा समिति

  • whatsapp
  • Telegram
पुत्री की शादी में सहयोग को आगे आया जायसवाल क्लब व जायसवाल समाज सेवा समिति
X


मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर गांव निवासी जय सियाराम जायसवाल के पुत्री की शादी में सहयोगात्मक दृष्टिकोण से जायसवाल क्लब व जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति के पदाधिकारी आगे आये। सियाराम की 6 पुत्रियों में से यह तीसरी पुत्री है जिनके सहयोग के लिये आगे आये जायसवाल क्लब जौनपुर के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पूर्वांचल विश्वविद्यालय, ओम प्रकाश गुप्ता सुदनीपुर प्रबंधक ने नगदी सहित सोने के जेवर, कपड़े, श्रृंगार आदि के सामान दिया। इसी क्रम में जौनपुर जायसवाल समाज सेवा समिति द्वारा आर्थिक मदद की गयी। इस मौके पर उपस्थित दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुये सुख-समृद्धि की कामना किया।

Next Story
Share it