सोमवार तीन किसानों के छप्परों में लगी आग से झुलसी चार गायों में से एक गाय की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
सोमवार तीन किसानों के छप्परों में लगी आग से झुलसी चार गायों में से एक गाय की मौत
X


नगराम :- नगराम के कनेरी गांव में सोमवार के दिन तीन किसानों के छप्परों में लगी आग से झुलसी चार गायों में से एक गाय की मौत हो गयी । मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसको दफना दिया गया ।

नगराम के कनेरी गांव में कल्लू चिरंजू व विधवा सरोजनी के गांव से बाहर बने अहातों में रखे छप्परों में सोमवार करीब तीन बजे अचानक आग लग गयी थी जिससे उसके नीचे रखी करीब तीन बीघा सरसों की फसल जलकर राख हो गयी थी वहीं खूंटे में बंधी चार गायें झुलस गयीं थी । मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के बाद भी गंभीर रुप से झुलसी एक गाय को बचाया नहीं जा सका । मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गयी । मृत गाय का पोस्टमार्टम करने पहुंचे नगराम पशु चिकित्सालय के डाक्टर सुनील ने बताया कि चिरंजू की एक गाय 90% जल गयी थी जिस वजह से सेफ्टिक फैलने से उसकी मौत हो गयी ।

Next Story
Share it