बहुप्रतीक्षित सरकारी बालिका इंटर कॉलेज का हुआ उदघाटन

  • whatsapp
  • Telegram
बहुप्रतीक्षित सरकारी बालिका इंटर कॉलेज का हुआ उदघाटन
X



चिनहट। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का धूमधाम से उद्घाटन हुआ और साथ ही साथ बच्चियों को पढ़ाने की मुहिम तेज कर दी गई है। चिनहट वार्ड प्रथम से पार्षद स्नेह लता राय ने लगातार प्रयास करते हुए पढ़ेंगी बेटियां तो बढ़ेंगी बेटियां, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत कन्या विद्यालय चालू कराने में अहम भूमिका निभाई। कई वर्षों से बहुप्रतीक्षित इंटर कॉलेज की शुरुआत तो हो गई है लेकिन बिल्डिंग में लगे हुए सारे सामान चोरी हो जाने से एक चुनौती भी सामने है। चार शिक्षिकाओं समेत कुल पांच को तैनाती मिली है। लेकिन पांच साल बाद भी स्कूल संचालन अपने आप में यक्ष प्रश्न है। कक्षा नौ से 12 तक बालिकाओं के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की नींव चिनहट स्थित मार्केट के बीचो बीच स्थित स्थान पर रखी गई थी। जहां पढ़ाई-लिखाई का माहौल तैयार करना था। वहीं, नशेड़ी और अराजक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा। शायद इसी का नतीजा है कि पानी की टोटी के अलावा पंखे और बिजली के तार तक चोरी हो गया।

स्थानीय पार्षद स्नेह लता राय के प्रयासों से मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह विद्यालय पहुंचे तो उन्हें समस्याओं की अंबार दिखाई दिया। प्रधानाचार्या रितु शुक्ला ने बताया कि सोमवार को 20 बालिकाओं का नाम विद्यालय में पढ़ाई हेतु लिखा गया है। पांच साल से बंद पड़ी इमारत जर्जर लग रही है। वहीं, रेलिंग से लेकर कीमती समान भी चोरी हो चुका है। विद्यालय संचालन के लिए चुनौतियां हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमर कांत सिंह ने बताया कि स्थानीय जनसहयोग के साथ ही जरूरी प्रबंध के प्रयास किए जा रहे हैं एडमिशन शुरू हो गए हैं पढ़ाई का भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अब गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कन्याओं को भी क्लास 9 से लेकर इंटर तक की पढ़ाई के लिए इंटर कॉलेज की शुरुआत कराने के लिए पार्षद के प्रयासों की क्षेत्र भर में सराहना हो रही है।

Next Story
Share it