नगराम थाने पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
नगराम थाने पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
X

नगराम :- आगामी दिनों में पड़ने वाले ईद उल फितर (ईद) त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से इलाके के हिंदू मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक का आयोजन नगराम थाने पर किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक अवधेश कुमार यादव द्वारा बैठक में सम्मिलित लोगों से ईद के पर्व पर सभी लोगों से आपस में हिलमिल कर भाई चारा कायम रखने की अपील की गयी । उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही ही जाएगी । ईद की नमाज के वक्त मस्जिदों में सुरक्षा का बंदोबस्त रहेगा ।


इस अवसर पर पतौना गांव के निवर्तमान प्रधान मोहम्मद जब्बार हुसेनाबाद बाद के आबिद अली नगराम के निसार अहमद पीर मोहम्मद पूर्व चेयरमैन नगराम सुरेंद्र वर्मा वर्तमान चेयरमैन नगर पंचायत नगराम राम किशोर रावत दिनेश द्विवेदी बघौली प्रधान राम दीन बंशी लाल कराया पुर प्रदीप कनौजिया केशरी शमशाद अली घोड़सारा सहित नगराम थाने के उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र मिश्रा ज्ञानेंद्र सिंह मुख्य आरक्षी मल्लू राम आरक्षी सुशी रतन प्रदीप यादव यादवेंद्र नाथ यादव महिला आरक्षी मोनिका सोन चौधरी समेत समस्त थाना स्टाफ व चौकीदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it