मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत
X



बहराइच। कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में ग्राम पंचायत चहलवा के सिरसियन पुरवा गांव में नेपाल के युवक को मगरमच्छ ने शिकार बना लिया। वह सरयू नहर के किनारे दैनिक क्रिया से निवृत्त होने गया था। इस हादसे के बाद वनकर्मी एवं पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर युवक की तलाश में जुट गयी। काफी मशक्कत के लगभग सात घण्टे के बाद युवक का क्षति विक्षति शव बरामद कर लिया गया। दो दिन पूर्व नेपाल के गुलरिहा निवासी संतोषी का पुत्र दीपू (20) सिरसियन पुरवा गांव निवासी अपने मामा हरिमोहन के यहां शादी में शामिल होने अपनी मां के साथ आया हुआ था। बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह उर्रा गांव निवासी अपने मौसी के लड़के शिवा के साथ गांव से सटे सरयू नहर के किनारे शौच के लिए गया इसी दौरान पानी से निकला विशालकाय मगरमच्छ युवक दीपू को पानी में खींच ले गया।


यह दृश्य देखकर पास ही मौजूद मौसेरे भाई ने शोर मचाया। इस पर आसपास लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग व पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोग तलाश में जुटे रहे। मगरमच्छ का डर और पानी का तेज बहाव देख लोग हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस हादसे की सूचना मिलने पर परिवारीजनों में मातम छा गया। घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक सुजौली सुरेंद्र प्रताप सिंह व वन विभाग के सदर बीट इंचार्ज अब्दुल सलाम पहुंचे। उन्होंने पानी का प्रवाह रोकने के लिए सिंचाई विभाग से संपर्क किया है, ताकि युवक की तलाश की जा सके। काफी मशक्कत के बाद रेसक्यू टीम द्वारा क्षति विक्षति शव को बरामद कर लिया गया है। मृतक के शरीर मे मगरमच्छ के कई जगह दांतों के काफी गहरे जख्म दिखे। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Next Story
Share it