सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

  • whatsapp
  • Telegram


लखनऊ, गुरुवार 21 अप्रैल को सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, तिवारीगंज चिनहट में कॉलेज की अध्यक्ष - ऐश्वर्या सिंह द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अवनीश कुमार सिंह (एमएलसी) लखनऊ डिवीजन-ग्रेजुएट-उत्तर प्रदेश, उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 12 मार्च को सिटी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में आयोजित कैंपस सेलेक्शन (मेगा जॉब फेयर) में चयनित छात्रों का सम्मान करना था, जिसके तहत रिलायंस सिक्योरिटीज, हुंडई, भारती एक्सा,तनिष्क सहित 11 कंपनियों ने कॉलेज में आकर लगभग 300 छात्रों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 46 छात्रों का चयन हुआ था। आज इन 46 छात्रों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की अध्यक्ष डॉ ऐश्वर्या सिंह द्वारा अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन के साथ एक प्रेरित भाषण दिया गया।

Next Story
Share it