शिशु मन्दिर में भू अलंकरण प्रतियोगिता आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram
शिशु मन्दिर में भू अलंकरण प्रतियोगिता आयोजित
X


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय में भू अलंकरण प्रतियोगिता संपन्न हुई। शिशु वर्ग में बहन दीपा एवं आराध्या प्रथम, बहन अन्तिका द्वितीय, बहन मानवी एवं अंजलि तृतीय स्थान प्राप्त कीं। बाल वर्ग में प्रथम स्थान बहन आयुषी एवं दीपा, द्वितीय स्थान बहन स्वाति चौबे, आस्था गुप्ता, तृतीय स्थान अनुप्रिया पाल एवं अनामिका यादव रहीं। किशोर वर्ग में बहन ब्यूटी सिंह, बहन दीपा विश्वकर्मा प्रथम, बहन सोनाक्षी, नव्या द्वितीय स्थान, दीपिका सिंह एवं खुशी तृतीय स्थान प्राप्त कीं। परतियोगिता का निर्णय पप्पू चौरसिया, नवीन चन्द्र साहू (पूर्व प्रधान) एवं श्रीमती किरण ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Next Story
Share it