गरीब बेटियों की शादी कराने वाले को मिलता है हज का सवाब

  • whatsapp
  • Telegram
गरीब बेटियों की शादी कराने वाले को मिलता है हज का सवाब
X


कानपुर 24 अप्रैल शेरे खुदा मुश्किल कुशा हज़रत मौला अली (रजि०अन०) की शहादत पर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर यौम ए शहादत मनाकर खिराज ए अकीदत पेश की गयी।

हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह० अलै०) की मज़ार पर गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेश किया गया उसके बाद शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की शेरे खुदा हज़रत अली की शहादत पर खिराज ए अकीदत पेश करते हुए उलेमा ए दीन ने कहा कि मौला अली फज़िर की नमाज़ के लिए पहुंचे मस्जिद में अब्दुर्रहमान इब्ने मुलजिम नाम का शख्स ज़हर में डूबी तलवार लेकर छिप गया मौला अली ने नमाज़ पढ़ानी शुरु की जैसे ही सजदे के लिए मौला अली ने अपना सिर ज़मीन पर रखा, इब्ने मुलजिम ने ज़हर में डूबी हुई तलवार से अली के सिर पर वार कर दिया तलवार की धार से ज़हर जिस्म में उतर गया 21 रमज़ानुल मुबारक 40 हिजरी को शहादत हुई आपकी उम्र 63 साल थी आपकी नमाज़े जनाज़ा आपके बड़े शहज़ादे हज़रत ए इमाम हसन ने पढ़ाई।

खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा मौला अली कहते नमाज़ हमारे लिए ठीक वैसे ही है जैसे एक भूखे के लिए खाना और प्यासे के लिए पानी ज़रुरी होता हज़रत अली के बताये रास्ते पर चलने व नमाज़ की पाबंदी पर ज़ोर दिया। गरीबो, मज़लूमों की मदद करने व गरीब बेटियों की शादी कराने वालो को मिलता है हज का सवाब आप साहिबे हैसियत है तो गरीब बेटियों की शादी में ज़रुर मदद करे। खिताब के बाद नज़र मौला अली सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से मौला अली मुश्किल कुशा के सदके में भारत में वबा से पैदा हुई मुश्किलें आसान करने, वबा को पूरी तरह खत्म करने, मुल्क की खुशहाली तरक्की की दुआ हुई।

नज़र व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ मुशीर अहमद, अयाज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद मोहम्मद तलहा, सैय्यद फैज़ अजीज़ी, सैय्यद शफाअत हुसैन, हाजी गौस रब्बानी, अबरार अहमद वारसी, परवेज़ आलम, मोहम्मद अनीस, फैज़ान अज़हरी, मोहम्मद आमिर चिश्ती, शहनवाज़ कादरी, सलमान अंसारी, मोहम्मद ज़ुबैर सकलैनी, मोहम्मद रज़ा खान, मोहम्मद शाहरुख खान, एजाज़ अहमद, इस्लाम खाँ आज़ाद, मोहम्मद अलीम, मोहम्मद आसिफ खान, परवेज़ सिद्दीकी, जमालुद्दीन, मोहम्मद वसीक, मोहम्मद रईस, शारिक वारसी हबीब आलम, मोहम्मद इस्लाम, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद अहमद बरकाती, मोहम्मद तौसीफ, अतीक अंसारी, मोहम्मद इदरीसअफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

Next Story
Share it