कार शोरूम में आग लगने से मचा हड़कंप

  • whatsapp
  • Telegram



चिनहट। राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी चौकी इलाके के अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित निशान कार शोरूम में सोमवार को सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गयी। बिकराल आग की लपटों में शोरूम के कई कर्मचारी फंस गए। सूचना पर दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुँची। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से दूसरी मंजिल पर फसे पांच कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाकी को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन कर उनको भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे आग की सूचना मिली थी। इंदिरानगर फायर स्टेशन से तीन गाड़ी पहुँची। लेकिन आग इतनी बिकराल थी कि जिले भर के फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलानी पड़ी। उन्होंने बताया कि शोरूम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। यहाँ गाड़ियों के पार्ट्स के अलावा लग्जरी गाड़ियां भी खड़ी थी।

सीएफओ के मुताबिक दूसरी मंजिल पर बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिस वक्त आग लगी कई कर्मचारी दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। उन्हें भागने का मौका नही मिला। फिलहाल किसी तरह से अंदर फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

करोड़ों की गाड़ियां और पार्ट्स जलने की आशंका

सीएफओ ने बताया कि जहाँ आग लगी वहाँ शोरूम की महंगी गाड़ियां खड़ी थी। आग का दायरा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि गाड़ियां भी जली होंगी। इसके अलावा पार्ट्स और शोरूम के असेट्स जल गए हैं। कुल मिलाकर करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका है। हालांकि अंदर फसे लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालना पहली प्राथमिकता थी और उसी पर काम किया गया।

इंस्पेक्टर चिनहट भी अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और वह भी यातायात से लेकर रेस्क्यू के कार्य में जुट गए। निसान शोरूम के मैनेजर आलोक मिश्रा का कहना है की लोग सुरक्षित बच गए सैकड़ों कर्मचारी शोरूम में काम करते हैं। चार पांच लोग बिल्डिंग में फंस गए थे जिनको पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया सामान कितने का क्या जला है और क्या नुकसान हुआ है इसकी जानकारी जांच पड़ताल में होगी।

Next Story
Share it