अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हलकान

  • whatsapp
  • Telegram
अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता हलकान
X

हैदरगढ़ बाराबंकी। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता हलकान हैं। कटौती के चलते उपभोक्ताओ की जहाँ रातों की नीद हराम हो गई है वहीं दिन का सुकून भी छिन गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल बिजली मिल पा रही है। शेड्यूल के अनुसार बिजली मिल पाना कठिन हो गया है। कटौती से उपभोक्ता परेशान है। गांव के विद्युत उपभोक्ताओं को बमुश्किल सात से आठ घंटे की विद्युत आपूर्ति ही मिल रही हैं। हैदरगढ़ क्षेत्र के 33/11 केवी क्षमता के उप केंद्र पलिया से सात-आठ घंटे ही विद्युत आपूर्ति की जा रही है। हर पांच से दस मिनट पर बिजली की आंख मिचौली होती रहती है। वही किसानों के लिए बिजली की आवाजाही व लो-वोल्टेज के कारण गन्ना व सब्जियो की सिचाई कर पाना मुश्किल हो गया है।

थलवारा गांव निवासी रामप्रताप ने बताया ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली को लेकर लोग परेशान हैं। कभी पूरी रात बिजली गुल रहती है तो कभी दिनभर। अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में आक्रोश पनप रहा हैं।

ग्रामीणों ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से सरकारी दावों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों को 16 घंटे की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।

Next Story
Share it