पति-पत्नी में हुये विवाद को खत्म कर पुलिस ने दोनों को किया एक

  • whatsapp
  • Telegram
पति-पत्नी में हुये विवाद को खत्म कर पुलिस ने दोनों को किया एक
X


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौकी पिलखुंवा गांव में बीती रात एक युवक ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की जिसके बाद पत्नी ने 112 की पुलिस को सूचना दी तो पहुंची पुलिस ने पति को थाने ले गयी जहां थानाध्यक्ष अवधनाथ यादव ने दोनों को समझा-बुझाकर माला पहनावा करके एक कर दिया। जानकारी के अनुसार चौकी पिलखुंवा निवासी लाली राजभर ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा उसे मारा-पीटा गया है। सूचना पर आयी पुलिस आरोपी युवक को गौराबादशाहपुर थाने ले गयी जहां थानाध्यक्ष ने दोनों को समझा-बुझाकर पुनः से अच्छे ढंग से साथ रहने की बात पर सुलह कर दिया। वहीं लीला और उसके पति रामू राजभर ने एक-दूसरे को माला पहनाकर सारे गिले-शिकवे मिटा दिये।

Next Story
Share it