मरीज को रक्तदान करके की गयी मदद

  • whatsapp
  • Telegram
मरीज को रक्तदान करके की गयी मदद
X


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के आरके अस्पताल में आज फिर एक मरीज को अभयदान मिला जिसकी चहुंओर चर्चा की जा रही है। बताया गया कि एक व्यक्ति को उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका प्लेटलेट्स 8000 एवं खून 4 ग्राम था। इसी के चलते मुंह और नाक से खून का रिसाव हो रहा था। ग्राम प्रधान अरविंद राजभर द्वारा गांव से कुछ युवाओं को बुलाकर रक्तदान कराया गया। शाहगंज सिटी जेसीआई के सदस्य आनंद वर्मा द्वारा निःस्वार्थ बी नेगेटिव रक्तदान हुआ जो उक्त मरीज को चढ़ाया गया। प्रधान अरविंद राजभर द्वारा की गयी मदद पर मरीज के परिजनों ने धन्यवद दिया। वहीं शाहगंज सिटी जेसीआई परिवार की भी प्रशंसा की गयी। अस्पताल के डा. जेपी दुबे सहित समस्त स्टाफ को भी धन्यवाद दिया गया।

Next Story
Share it