अलविदा जुमे में शिया जामा मस्जिद पर उमड़ी भारी उमड़ी

  • whatsapp
  • Telegram
अलविदा जुमे में शिया जामा मस्जिद पर उमड़ी भारी उमड़ी
X


इंसाफ पसंद देश एकजुट होकर आवाज उठायेंः मौलाना महफूजुल

जौनपुर। अलविदा जुमा में शिया जामा मस्जिद नवाब बाग में इमामे जुमा मौलाना महफूजुल हसन खां ने पारम्परिक तरीके से नमाजे जुमा अदा कराई जिसके बाद खुतबा देते हुए समाज से कुरीतियां दूर करने का आह्वान भी किया। इस मौके पर बैतुल मुकद्दस की बहाली के लिए विशेष दुआ की गई। यौमे कुद्स पर इसरायल व अमेरिका की ज्यादतियों का जिक्र करते हुए श्री खां ने कहा कि फिलस्तीन के मजलूम मुसलमानों का हक अमेरिका और इसरायल का गठजोड़ नहीं दे रहा है। दुनिया के तमाम देश एकजुट हो जायं तो फिलीस्तीन का मसला हल हो जाएगा।

इसी क्रम में सैय्यद मोहम्मद हसन अध्यक्ष हुसैनी फोरम इंडिया एवं शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैय्यद असलम नकवी ने भी यौमे कुद्दस पर विचार प्रकट किये। मुतवल्ली शेख अली मंजर डेजी ने प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। देखा गया कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, शहर कोतवाल, चेयरमैन/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था रखी। हाजी समीर अली, तहसीन अब्बास, अकबर हुसैन जैदी एडवोकेट, तालिब रजा शकील एडवोकेट, अहमद जहां एडवोकेट, इसरार हुसैन एडवोकेट, नासिर रजा, मोहम्मद शादा, इरशाद जैदी, डा. हाशिम खां, इश्तेयाक करबलाई अहमद, इन्तेजामिया कमेटी शिया जामा मस्जिद के अलावा मौलाना मुब्बशिर हुसैन रिजवी गोपालपुरी, शुएब जैदी, सैय्यद परवेज हसन, तहसीन शाहिद, शाजान खान, इमरान खान, हसनैन कमर दीपू, नजमी खां, आसिफ आब्दी शेख, तकी हैदर सहित तमाम लोगों ने नमाज सकुशल समपन्न होने में सहयोग किया।

Next Story
Share it